1. उनके घर से
करोडों बरामद हुए,
पर वे बेफिकर हैं.
यह तो सिर्फ बचा
जूठन था.
2. कानून ने
उनको
नंगा कर दिया.
उन्हें कोई
फरक न पडा.
वे तो कभी के
कपडे,
उतार चुके थे!
3. कानून की
आंखें खुली
तो क्या हुआ.
कल वे
बन्द हो जायेंगी.
फिर से
लुटेरों का,
चलेगा राज.
आपने चिट्ठे पर विदेशी हिन्दी पाठकों के अनवरत प्रवाह प्राप्त करने के लिये उसे आज ही हिन्दी चिट्ठों की अंग्रेजी दिग्दर्शिका चिट्ठालोक पर पंजीकृत करें. मेरे मुख्य चिट्टा सारथी एवं अन्य चिट्ठे तरंगें एवं इंडियन फोटोस पर भी पधारें. चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: विश्लेषण, आलोचना, सहीगलत, निरीक्षण, परीक्षण, सत्य-असत्य, विमर्श, हिन्दी, हिन्दुस्तान, भारत, शास्त्री, शास्त्री-फिलिप, सारथी, वीडियो, मुफ्त-वीडियो, ऑडियो, मुफ्त-आडियो, हिन्दी-पॉडकास्ट, पाडकास्ट, analysis, critique, assessment, evaluation, morality, right-wrong, ethics, hindi, india, free, hindi-video, hindi-audio, hindi-podcast, podcast, Shastri, Shastri-Philip, JC-Philip
1 comment:
अच्छे सवाल हैं शास्त्रीजी।
Post a Comment